1 APRIL
Credit: Instagram
एक्ट्रेस राधिका आप्टे पिछले साल दिसंबर में शादी के 12 साल बाद मां बनी थीं. उन्हें क्यूट बेबी गर्ल हुई है.
बेटी को 3 महीने होने के बाद वो पहली बार उसे लेकर मुंबई आई हैं. राधिका ने नन्ही परी संग फोटो शेयर की है.
उन्होंने बेटी को गोद में लिया हुआ है. उसके चेहरे को इमोजी से छिपाया हुआ है. राधिका ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है.
कैप्शन में उन्होंने लिखा- मातृभूमि को छुआ. मां ने मुंबई में आने के लिए बेस्ट महीना चुना. सेलेब्स ने राधिका का मुंबई में वेलकम किया है.
ये राधिका की बेटी का मुंबई में पहला ट्रिप है. मैंगो सीजन के वक्त मुंबई में बेटी को लाकर राधिका एक्साइटेड हैं.
राधिका के साथ फोटो में उनके पति बेनेडिक्ट टेलर नजर नहीं आए हैं. दिसंबर में एक्ट्रेस ने मां बनने की गुडन्यूज दी थी.
राधिका ने पिछले साल अक्टूबर में हर किसी को सरप्राइज किया था. वो BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर बेबी बंप के साथ दिखी थीं.
बेनेडिक्ट और राधिका 2011 में लंदन में मिले थे. 2012 में उनकी शादी हुई थी. 2013 में उनकी वेडिंग को लेकर ऑफिशियल सेरेमनी हुई थी.