5 NOV 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे जल्द ही मां बनने वाली हैं. उनकी दिसंबर में डिलीवरी होगी. कपल शादी के 12 साल बाद नए मेहमान का वेलकम करने वाला है.
हालांकि एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें कभी मां बनना ही नहीं था, ना ही वो इस गुड न्यूज को कभी शेयर करना चाहती थीं.
TOI से बातचीत में राधिका ने बताया कि वो अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में जानने के बाद 2 हफ्ते तक डिनायल मोड में रहीं. एक्ट्रेस मानना ही नहीं चाहती थीं कि वो प्रेग्नेंट हैं.
उन्होंने या उनके पति ने कभी भी बच्चे की प्लानिंग नहीं की थी. एक्ट्रेस ने अपने फर्स्ट ट्रायमेस्टर के बारे में बताया की वो भयंकर स्वेलिंग, कब्ज और कई तरह की शारीरिक समस्या से जुझ रही थीं.
प्रेग्नेंसी की शुरुआत में राधिका ने 40 डिग्री की गर्मी में शूटिंग की. वो हर दिन रो पड़ती थीं. लेकिन लोग उनसे आकर खुश रहने की बात करते थे.
राधिका बोलीं- मेरा मन करता था कि मुक्का मार दूं. मैं दर्द में हूं, तकलीफ से जूझ रही हूं और लोग मुझसे खुश रहने की उम्मीद कर रहे हैं.
राधिका ने बताया कि प्रेग्नेंसी उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई है. मैंने कभी ध्यान नहीं दिया कि प्रेग्नेंसी का क्या मतलब है या प्रेग्नेंट होने पर क्या होता है.
शरीर में क्या-क्या बदलाव आते हैं? प्रेग्नेंसी से इतनी पवित्रता जुड़ी हुई है कि कोई भी आपको सच नहीं बताता क्योंकि प्रेग्नेंसी बहुत कठिन होती है.
प्रेग्नेंसी मजेदार नहीं होती. कुछ लोगों की बेहतर होती है, कुछ के लिए, ये दूसरों की तुलना में आसान होती है. शरीर बहुत सारे बदलाव से गुजरता है.