एक्ट्रेस ने इवेंट के बीच बाथरूम में किया ब्रेस्ट पंप, बच्चे को कराया फीड, पर ड्रिंक देख नाराज लोग

18 Feb 2025

Credit: Instagram

राधिका आप्टे और उनके पति बेनेडिक्ट टेलर (Benedict Taylor) ने पिछले साल दिसंबर 2024 में अपने पहले बेबी का वेलकम किया था. 

चर्चा में राधिका आप्टे

राधिका का बेबी अभी सिर्फ 2 महीने का ही है. लेकिन एक्ट्रेस बच्चे के साथ काम पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं.

डिलीवरी के 2 महीने बाद राधिका आप्टे हाल ही में BAFTA अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुईं. खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने अवॉर्ड नाइट अटेंड करने के दौरान बच्चे को ब्रेस्टफीड भी कराया. 

आपको जानकार हैरानी होगी कि अवॉर्ड नाइट के बीच बच्चे को ब्रेस्टफीड कराने के लिए राधिका ने बाथरूम जाकर पंप से दूध निकाला. 

एक्ट्रेस ने बाथरूम में ब्रेस्ट पंपिंग करते हुए अपनी फोटो शेयर की है. फोटो में राधिका कॉम्फी लूज साटिन ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं.

उन्होंने ये ड्रेस इसलिए पहनी, ताकि इवेंट के दौरान ब्रेस्ट पंपिंग करके बच्चे को दूध पिला सकें. तस्वीर में राधिका को ब्रेस्ट पंपिंग करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, एक्ट्रेस के दूसरे हाथ में शैंपेन का गिलास भी है. 

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मेरी BAFTA की रियलिटी देखिए. मैं नताशा का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मेरे लिए BAFTA अटेंड करने को मुमकिन बनाया. उन्होंने मेरे ब्रेस्ट पंपिंग टाइमिंग के हिसाब से शेड्यूल प्लान किया. 

'वो न सिर्फ ब्रेस्ट पंपिंग के लिए मुझे कंपनी देने के लिए वॉशरूम आईं, बल्कि वो वहां मेरे लिए शैंपेन भी लेकर आईं. नई मॉम के लिए काम करना मुश्किल होता है. इस लेवल की केयर और सेंसिटिविटी हमारी फिल्म इंडस्ट्री में काफी कम होती है.'

ब्रेस्ट पंपिंग करते हुए न्यू मॉमी राधिका आप्टे की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं. कई लोग उन्हें इंस्पायरिंग बता रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस के हाथों में शैंपेन का गिलास देख कई लोग उनपर भड़क भी रहे हैं. 

कुछ यूजर्स का कहना है कि अगर राधिका अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करा रही हैं तो उन्हें शैंपेन पीने से बचना चाहिए, क्योंकि ये बच्चे की सेहत के लिए ठीक नहीं. यूजर ने लिखा- ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ड्रिंक करना सही नहीं है.