1 साल छोटे एक्टर संग रिश्ते में एक्ट्रेस, करेगी शादी? बोली- प्राइवेट रहेगी...

26 Oct 2024

Credit: Radhika Madan

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, वो एक्टर विहान समत को डेट कर रही हैं, लेकिन जब रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस तिलमिला गईं.

रिश्ते में राधिका?

दरअसल, राधिका और विहान के डेटिंग की खबरें काफी समय से सोशल मीडिया पर आ रही हैं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसपर रिएक्ट नहीं किया है. 

विहान को हाल ही में अनन्या पांडे के साथ फिल्म CTRL में लीड रोल में देखा गया था. वहीं, राधिका, अक्षय कुमार संग फिल्म 'सरफिरा' में नजर आईं.

विहान और राधिका का नाम काफी समय से स्पॉटलाइट में आया हुआ है. कहा ये भी जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. राधिका ने इस स्टेटस पर खुलकर बात की.

एक्ट्रेस ने पहली बार अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मैं इसपर तभी कॉमेंट करूंगी, जब मुझे ठीक लगेगा. इससे पहले मैं कुछ भी नहीं कहने वाली हूं.

"अभी के लिए मैं यही चाहती हूं कि मेरी पर्सनल लाइफ प्राइवेट रहे. जब सही वक्त आएगा तो आप सभी को इसकी असलियत के बारे में पता चल जाएगा."

बता दें कि राधिका अक्सर ही फैशन शोज में नजर आती हैं. किसी न किसी डिजाइनर के लिए ये शोस्टॉपर बनती हैं. हाल ही में बॉम्बे फैशन वीक के शो में ये नजर आई थीं.