'मेकअप या सर्जरी?', इतना बदल गया राधिका का चेहरा, देखकर यूजर्स हुए हैरान

1 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस राधिका मदान को फिल्मों में अपने बढ़िया काम के लिए जाना जाता है. हाल ही में राधिका को सलमान खान की ईद पार्टी में देखा गया.

राधिका का बदला लुक

सोशल मीडिया पर राधिका की वीडियो वायरल हो गई है. इसमें उन्हें सलमान खान की पार्टी में पहुंचकर पोज करते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस का लुक एकदम बदला हुआ है.

सलमान खान की ईद पार्टी में राधिका मदान गोल्डन घरारा पहने पहुंची थीं. इसके साथ उन्होंने डिजाइनर इयररिंग्स पहने थे.

पार्टी में शिरकत करने से पहले राधिका ने पैपराजी के लिए पोज किया. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है. इसमें एक्ट्रेस का चेहरे एकदम अलग नजर आ रहा है. 

ऐसे में यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं कि कहीं राधिका ने अपने चेहरे पर कुछ करवाया तो नहीं है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये इन्होंने क्या कर लिया? ये मेकअप है या सर्जरी?'

दूसरे ने लिखा, 'सारी एक्ट्रेसेज के होंठ और नाक एक जैसे हो चुके हैं.' एक और ने लिखा, 'पहचानी नहीं जा रही.' एक अन्य ने लिखा, 'इनका चेहरा बिल्कुल बदल गया है.' 

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो राधिका मदान को फिल्म 'सरफिरा' में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था. जल्द वो अनिल कपूर की फिल्म 'सूबेदार' में नजर आएंगी.