'सुंदर दिखना जरूरी', एक्ट्रेस को मिली फेस सर्जरी की सलाह, बोली- हमेशा मैंने...

4 Aug 2024

Credit: Radhikka Madan

फिल्म 'सरफिरा' के लिए सुर्खियों में आईं राधिका मदान अपने करियर में काफी अच्छा कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पहले से काफी वजन भी घटा लिया है. 

राधिका का छलका दर्द

हाल ही में जूम टीवी संग बातचीत में राधिका ने बताया कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. सिर्फ इतना ही नहीं, न जाने कितनी बार उन्होंने रिजेक्शन्स झेले हैं. 

प्रोड्यूसर्स ने राधिका को कई बार फेस सर्जरी करवाने तक की सलाह दी है. राधिका ने कहा- मुझे कई बार इस बात को लेकर रिजेक्शन्स फेस करने पड़े क्योंकि प्रोड्यूसर्स को मेरा चेहरा पसंद नहीं आया.

"बदले में उन्होंने मुझे फेस सर्जरी करवाने की सलाह दी. पर मैंने कभी इस बात को तूल नहीं दिया. क्योंकि मैंने उन एक्ट्रेसेस को देखा जो नैचुरल रहीं और इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी पहचान बनाई."

"मैं अपने इसी फेस को लेकर कॉन्फिडेंट थी. तब्बू, रानी मुखर्जी, करीना कपूर खान, काजोल, ये सभी एक्ट्रेसेस नैचुरल रहीं. अपनी अलग पहचान बनाई."

"बालों के टेक्श्चर से लेकर, स्कीन टोन, बॉडी शेप सबकी अपनी नजर आई. लेकिन जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो मैंने देखा कि हर एक्ट्रेस सेम दिखती है."

"तो क्यों न मैं अपनी पर्सनैलिटी को अलग रखूं. इसलिए मैंने कभी कोई सर्जरी नहीं करवाई और न ही करवाऊंगी. भगवान ने जो दिया है, उसके साथ ही मैं खुश हूं."

"हालांकि, अगर आने वाले फ्यूचर में मुझे लगेगा, मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ेगा तो मुझे सर्जरी करवाने में कोई दिक्कत भी नहीं, लेकिन मैं नैचुरल रहना चाहती हूं."