कौन हैं राधिका के रिसेप्शन में आईं ये बूढ़ी काकी? देखते ही अनंत ने जोड़े हाथ, खास है कनेक्शन

16 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी सुर्खियों में बनी हुई है. मुकेश और नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे की शादी को आलीशान बनाने में कोई असर नहीं छोड़ी.

रिसेप्शन में आईं काकी

इस शादी में बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल सितारे शामिल हुए थे. कपल के रिसेप्शन में सितारों के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया की हस्तियों को भी देखाा गया.

अब राधिका और अनंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें एक खास मेहमान से मिलते हुए देखा जा सकता है. ये खास मेहमान कोई और नहीं बल्कि  मैसूर कैफे की मलकिन शनतेरी नायक हैं.

शनतेरी नायक, मैसूर कैफे के मलिक नरेश नायक की मां हैं. राधिका-अनंत के रिसेप्शन में उन्होंने भी शिरकत की थी. कपल उन्हें देख बेहद खुश था. दोनों ने उन्हें पैर भी छुए.

वीडियो में अनंत, शनतेरी नायक का स्वागत करते दिख रहे हैं. फिर वो राधिका को बुलाते हैं. राधिका कहती हैं- हम हर संडे अपने घर में आपका खाना खाते हैं.

उनकी बात सुनकर शनतेरी नायक खुश हो जाती हैं. वो कहती हैं- हमें भी हर हफ्ते शनिवार का इंतजार रहता है. अनंत की भाभी श्लोका मेहता और जीजा जी आनंद पीरामल भी खास मेहमान से मिले.

सोशल मीडिया पर राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का ये वीडियो वायरल हो गया है. इसमें दोनों का नम्र व्यवहार यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. कपल को काफी प्यार भी मिल रहा है.