2 JUNE 2024
Credit: Instagram
इटली में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी का जश्न मनाया गया.
क्रूज पर हुई इस लैविश पार्टी की शुरुआत 29 मई से हुई थी और 1 जून तक चली. अब मेहमानों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है.
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता की मां मोना मेहता मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.
मोना ने पैपराजी से बीतचीत की और बताया कि पार्टी कैसी रही. साथ ही पोज भी दिया.
मोना ने बताया कि वहां सब कुछ बहुत अच्छा था, सब बहुत खुश थे. अच्छा माहौल था.
मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी और नीता अंबानी भी इटली से वापसी कर चुके हैं. सभी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे.
इससे पहले पार्टी की एक फोटो वायरल हुई थी जहां राधिका रेड ड्रेस में छा गई थीं, वहीं अनंत भी उनके साथ थे.
बात करें मोना मेहता की तो वो एक बिजनेसवुमन हैं, रोजी ब्लू डायमंड्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पैनल में हैं और कंपनी की को-फाउंडर हैं.
अनंत और राधिका 12 जुलाई शादी के बंधन में बंधेंगे. कपल जियो वर्ल्ड कंवेशन सेंटर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सात फेरे लेंगे.