अनंत संग हाथों में डाले हाथ, मैक्सी ड्रेस में दिखीं राध‍िका मर्चेंट, इतनी है ड्रेस की कीमत

1 AUG

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी शादी के बाद पेरिस में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. उनके वीडियो भी सामने आए. 

राधिका की खास ड्रेस

हाई सिक्योरिटी के बीच पेरिस की सड़कों पर न्यूली वेड कपल हाथों में हाथ डाले वॉक करता दिखाई दिया. 

इस दौरान राधिका सिंपल लुक में बेहद क्यूट लगीं, उन्होंने सैंड्रो पेरिस ब्रांड की मैक्सी ड्रेस पहनी थी. 

लाइट ब्लू और ऑरेंज टोन वाली इस मैक्सी ड्रेस की कीमत 295 यूरो हैं. जो कि भारतीय करंसी के मुताबिक 26,637.28 रुपये है.

राधिका इस कैजुअल ड्रेस के साथ कोई मेकअप नहीं किया हुआ था. बालों को भी लो पोनीटेल में बांधा हुआ था.

अंबानी फैमिली की छोटी बहू राधिका का ये सादगी भरा अंदाज फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. 

कपल इससे पहले पेरिस में हो रहे ओलंपिक गेम्स का भी मजा लेते दिखे थे. उनके साथ मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी भी मौजूद थे. 

इस दौरान राधिका ने ऑरेंज कलर की मिडी ड्रेस पहनी थी. यहां भी उनका नो मेकअप लुक फैंस के बीच छा गया था.  

राधिका और अनंत ने 12 जुलाई 2024 को मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में शादी रचाई थी. इस सेलिब्रेशन में दुनियाभर के कई वीवीआईपी गेस्ट शामिल हुए थे.