अनंत-राधिका की शादी के मंडप पर दिखे 2 गाय के बछड़ें, खास है नाम, हुआ स्पेशल वेलकम

17 JULY

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी में हर रंग देखने को मिले. दुनियाभर के मेहमानों ने इसमें हिस्सा लिया. 

गायों ने किया स्वागत

हमने आपको अंबानी फैमिली के पेट डॉग हैप्पी के बारे में तो बताया ही कि था कैसे डिजाइनर आउटफिट में वो पूरी शादी में सुर्खियां बटोरता दिखा. 

अब आपको दिखाते हैं वो दो स्पेशल गेस्ट जिन्हें गौ सेवा रस्म के लिए शादी में इनवाइट किया गया था. इन्होंने अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लिया. 

ये स्पेशल गेस्ट रिद्धि सिद्धि नाम की गाय के दो बछिया हैं. इनकी झलक सिंगर श्रेया घोषाल ने दिखाई. 

श्रेया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जहां वो रिद्धि-सिद्ध् से खेलती, उन्हें लाड करती दिखीं. 

श्रेया ने कैप्शन में लिखा- पिछले कुछ दिनों में जो सबसे क्यूट चीज हुई वो ये थी- रिद्धि-सिद्धि सबसे प्यारी दो गैया. 

श्रेया गाय के बच्चों को देखकर बेहद इमोशनल होती दिखीं. वो उनके पास से कहीं जाने को राजी नहीं हो रही थीं. 

श्रेया घोषाल का ये प्यारा सा वीडियो देख फैंस भी अपना दिल हार रहे हैं. कमेंट कर उनकी और अंबानी फैमिली की तारीफ कर रहे हैं. 

बता दें, 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी ने सात फेरे लिए थे, जहां श्रेया घोषाल ने लाइव परफॉर्मेंस दी थी.