15 JULY
Credit: Instagram
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के वेडिंग रिसेप्शन का आज दूसरा दिन है. कपल के फर्स्ट लुक की फोटो सामने आई.
मंगल उत्सव के दूसरे दिन न्यूली वेड कपल के साथ पूरी अंबानी और मर्चेंट फैमिली साथ नजर आई.
राधिका-अनंत संग सभी रॉयल लुक में दिखे. नीता अंबानी ने सभी का हाथ जोड़कर स्वागत किया.
मंगल उत्सव का ये दूसरा दिन मीडिया और पैपराजी के नाम रहा. नीता अंबानी ने पूरी फैमिली की तरफ से सभी का शुक्रिया अदा किया.
नीता ने कहा- नमस्कार, जय श्री कृष्ण...दिल से स्वागत करती हूं हमारे प्यारे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट की ओर से.
वो लोग जो हमारे साथ सालों से रहे हैं, मैं उन्हें पहचान सकती हूं. आप लोगों ने जो मेहनत की है और जो हाथ बढ़ाया अनंत और राधिका के लिए...
उसके लिए हम सब...मर्चेंट फैमिली और अंबानी फैमिली की तरफ से तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. सेलिब्रेशन्स कुछ दिन और चलेगा.
फंक्शन के लिए राधिका ने पर्पल-सिल्वर टोन वाला लहंगा पहना था तो वहीं नीता गोल्डन और बेटी ईशा प्रिंटेड-एम्ब्रॉयड्री वाले गोल्डन लहंगे में दिखीं.
बता दें, वेडिंग सेलिब्रेशन्स अब लंदन में होंगे. जिसका नीता ने भी अपनी स्पीच में जिक्र किया है.