14 JULY
Credit: Yogen Shah
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के मंगल उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. स्टेज पर मौजूद राधिका-अनंत ने हर गेस्ट का स्वागत किया.
इस फंक्शन में बॉलीवुड के हीरो नं वन गोविंदा भी शामिल हुए. वो ऑल व्हाइट लुक में हैंडसम दिखे.
एक्टर जैकी श्रॉफ बेटे टाइगर के साथ पहुंचे. हाथ में प्लान्ट लिए जैकी व्हाइट ब्लेजर में दिखे तो वहीं टाइगर ने ऑल ब्लैक लुक लिया हुआ था.
भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार खेसारी लाल यादव भी अनंत राधिका के रिसेप्शन में अपना जलवा बिखेरते दिखे.
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव भी अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. दोनों साथ में बेहद चहकते दिखे.
एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने पति हिमालय और दोनों बच्चों के साथ शामिल हुईं. एक्ट्रेस साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं.
रिसेप्शन में राजनीति जगत के दिग्गजों का भी आना रहा, राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला भी अपनी पत्नी संग पहुंचे.
वहीं सुभाष घई, बमन ईरानी भी मंगल उत्सव में पहुंचे. साथ ही रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी रिसेप्सन का हिस्सा बने.
सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी यानी ओरहान अवत्रमणि भी सेलिब्रेशन में शामिल हुए. वो राधिका के खास दोस्त माने जाते हैं.