राधिका-अनंत का एलिगेंट लुक, पिंक साड़ी में छाईं नीता, मंगल उत्सव की पहली तस्वीर

14 JULY

Credit: Yogen Shah

न्यूली वेड कपल राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के रिसेप्शन पार्टी की शुरुआत हो चुकी है. दोनों एलिगेंट लुक में नजर आए. 

मंगल उत्सव का आगाज

वीडियो वायरल हुई जहां दोनों स्टेज पर खड़े मेहमानों को ग्रीट करते नजर आए. उनके साथ मुकेश अंबानी भी मौजूद रहे. 

अनंत ने मिड नाइट ब्लू शेरवानी पहनी थी, इसके साथ उन्होंने बालों को पोनी टेल में स्टाइल किया था. 

वहीं राधिका मर्चेंट ने गोल्डन और येलो टोन वाला गाउन पहना था. इसके साथ दुपट्टा कैरी किया था. 

साथ ही यूथफुल मेकअप के साथ बालों को खुला रखा था. राधिका के चेहरे की स्माइल ही उनकी खुशी जाहिर करती दिखी.

वहीं नीता अंबानी ने पिंक साड़ी में लाइमलाइट लूटी. ऑरेंज टोन वाली इस साड़ी के साथ नीता ने हीरों का हार पहना है.

नीता ने पैपराजी को पोज दिए और साथ ही बातचीत की. उन्होंने सभी का हाथ जोड़कर शुक्रियाअदा भी किया. 

राधिका-अनंत ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए थे. इनका वेडिंग रिसेप्शन दो दिन तक चलेगा.

राधिका-अनंत के मंगल उत्सव में बॉलीवुड से लेकर दुनिया के कई सेलिब्रेटी शामिल होंगे.