राध‍िका के हाथों में आज लगेगी अनंत अंबानी के नाम की मेहंदी, महफ‍िल सजाएंगे ये सिंगर्स

8 JULY 2024

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग बैश सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बीते दिनों कपल की ग्रैंड संगीत सेरेमनी हुई.

राधिका-अनंत की मेहंदी

जहां पॉप सिंगर जस्टिन बीबर और रैपर बादशाह ने समां बांधा. अब कपल के मेहंदी फंक्शन की डिटेल सामने आई है.

अनंत-राधिका की मेहंदी में देश के दो लोकप्रिय सिंगर्स धमाल मचाने वाले हैं. यहां बात हो रही है उदित नारायण और राहुल वैद्य की.

सोमवार, 8 जुलाई की शाम को कपल की मेहंदी का फंक्शन एंटीलिया में होने वाला है. इस इवेंट को मेमोरेबल बनाने की तैयारियां हो चुकी हैं.

ये फंक्शन ट्रैडिशन, म्यूजिक और सेलिब्रेशन का मिक्स होगा. उदित और राहुल शानदार गानों के साथ इस दिन को यादगार बनाएंगे.

राहुल वैद्य और उदित नारायण की परफॉर्मेंस रोमांटिक सॉन्ग्स, डांस नंबर्स, क्लासिक बॉलीवुड हिट्स का मिक्स होने वाली है.

सुनिश्चित किया जाएगा कि सेलिब्रेशन को एंटरटेनमेंट के साथ इमोशनल टच भी मिले. 'मेहंदी लगा के रखना', 'बोले चूड़ियां', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसे गाने गाए जाएंगे.

अनंत-राधिका के हर प्री-वेडिंग बैश की तरह मेहंदी का इवेंट में भी ग्रैंड होगा. यहां ढेर सारा फन और धमाल देखने को मिलेगा.

कपल की शादी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में होगी. हर कोई राधिका-अनंत के वेडिंग डे के इंतजार में है. (इनपुट-  Anita Britto)