अनंत-राधिका की मेहंदी में पहुंचीं चाची टीना अंबानी, बहू कृषा भी दिखीं, जश्न शुरू

8 July 2024

Credit: Yogen Shah

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है. संगीत के बाद सोमवार को कपल की मेहंदी का फंक्शन रखा गया है.

अनंत-राधिका की मेहंदी

अंबानी परिवार का आलीशान घर एंटीलिया दुल्हन की तरह सज चुका है. मेहंदी सेरेमनी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

अनंत-राधिका की मेहंदी नाइट को खास बनाने के लिए मेहमानों के आने सिलसिला शुरू हो चुका है. श्लोका मेहता की मां मेहंदी सेरेमनी में पहुंचीं. 

अनिल अंबानी की पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस टीना अंबानी अपने भतीजे को आशीर्वाद देने पहुंची हैं. वो बहू कृषा शाह संग दिखीं.

ऑरेंज साड़ी में टीना अंबानी गॉर्जियस लगीं. उनकी बहू यैलो ट्रैडिशनल आउटफिट में दिखीं. एंटीलिया के बाहर दोनों को पैपराजी ने क्लिक किया.

दुल्हन राधिका के पेरेंट्स भी मेहंदी फंक्शन के लिए एंटीलिया पहुंच चुके हैं. दोनों ने पैप्स को मुस्कुराते हुए पोज दिए.

राधिका की बहन अंजलि पिंक एंड ब्लू लहंगे में दिखीं. यैलो दुपट्टे ने उनके लुक को और निखारा. मिनिमल मेकअप, मैचिंग ज्वैलरी के साथ अंजलि ने अपना लुक कंप्लीट किया. 

मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगांवकर भी फंक्शन में पहुंचीं. ऑल रेड लुक में वो खूबसूरत लगीं. उन्होंने रेड साड़ी पर लेयर्ड नेकपीस, मैचिंग मांग टीका और झुमके पहने.

फूलों और लाइट्स से सजे एंटीलिया के एंट्रेस की लैविश फोटोज को जिसने भी देखा वो दंग रह गया. व्हाइट एंड रेड फ्लॉवर से डेकोरेशन हुई है.

अनंत-राधिका की मेहंदी में सिंगर राहुल वैद्य और उदित नारायण परफॉर्म करेंगे. फंक्शन में उदित अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.

कपल की शादी में बस कुछ ही दिन बचे हैं. फैंस 12 जुलाई के इंतजार में हैं. उस दिन अनंत-राधिका हमेशा के लिए एक हो जाएंगे.