9 SEPT 2024
Credit: Instagram
हमेशा की तरह इस बार भी एंटीलिया में बप्पा पधारे थे. रविवार को न्यूलीवेड कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने गणेश विसर्जन धूमधाम से किया.
रात को बप्पा की रथ यात्रा निकली. जहां पूरा अंबानी परिवार दिखा. शनाया कपूर, वीर पहाड़िया, ओरी समेत कई सेलेब्स भी नजर आए.
विसर्जन सेरेमनी के दौरान अनंत और राधिका ने अपने दोस्तों संग ढोल पर खूब डांस किया. लाल रंग के गुलाल में अनंत-राधिका रंगे दिखे.
ब्लू सिल्क शॉर्ट कुर्ता में राधिका दिखीं. उनकी सादगी ने हर किसी का दिल जीत लिया है. वहीं ऑरेंज कुर्ता-पायजामा, वेस्टकोट में अनंत हैंडसम लगे.
राधिका बप्पा के नारे भी लगाती दिखीं. दिल खोलकर कपल ने डांस किया. राधिका और अनंत का शादी के बाद ये पहले गणेश उत्सव था.
सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार की महाआरती का भी वीडियो सामने आया है. 'एंटीलिया चा राजा' की महाआरती का आयोजन काफी ग्रैंड था.
अंबानी परिवार ने मेहमानों संग बप्पा की आरती की. परिवार की दोनों बहुओं राधिका और श्लोका ने साथ में महाआरती की.
दोनों बहुएं साड़ी और साजों श्रृंगार में दिखीं. पूरा अंबानी परिवार बप्पा की भक्ति के रंग में रंगा दिखा. सोशल मीडिया पर आरती का वीडियो वायरल है.
इसी साल अनंत-राधिका की शादी हुई है. ये गणेशोत्सव उन दोनों के लिए बेहद स्पेशल था. नीता अंबानी ने इसे खास बनाने का मौका नहीं छोड़ा.