राधिका का बर्थडे: अंबानी फैमिली संग काटा केक, बातों में बिजी धोनी-रणवीर, क्यों परेशान अनन्या?

17 OCT

Credit: Instagram

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने अपना जन्मदिन फैमिली और फ्रेंड्स संग धूमधाम से सेलिब्रेट किया.

राधिका की बर्थडे पार्टी

राधिका की पार्टी में फिल्मी सितारे भी नजर आए. ओरी ने राधिका के ग्रैंड बर्थडे बैश की इनसाइड फोटो और वीडियो को शेयर किया है.

इसमें राधिका केक काटती दिख रही हैं. फिर उन्होंने एक-एक कर अंबानी फैमिली के मेंबर्स को केक खिलाया. उनके पेरेंट्स भी पार्टी में मौजूद थे.

स्टार स्टडेड पार्टी में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, सुहाना खान, आर्यन खान, अनन्या पांडे, शिखर पहाड़िया, खुशी कपूर के अलावा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हुए.

ओरी ने सभी के साथ इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर की है. ओरी ने एक मजेदार वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें सब उन्हें इग्नोर करते दिखे.

दरअसल, ओरी सबके चेहरे पर फिल्टर लगाकर वीडियो बनाना चाह रहे थे. लेकिन किसी ने पोज देते हुए उनकी तरफ नहीं देखा.

सभी अपनी बातों में मशगूल थे. रणवीर अनंत अंबानी संग चिटचैट कर रहे थे. धोनी भी बातचीत में बिजी नजर आए. खुशी और अनन्या ने ओरी को सैड पोज दिया.

खैर ये तो फन था, लेकिन इन तस्वीरों और वीडियो से एक बात साफ है, राधिका की बर्थडे पार्टी में सभी सेलेब्स ने खूब फन किया.

शादी के बाद ये राधिका का अंबानी परिवार में पहला बर्थडे सेलिब्रेशन था. व्हाइट एंड रेड वेस्टर्न आउटफिट में राधिका गॉर्जियस लगीं.