राध‍िका के पल्लू में बने श्रीनाथ जी, जश्न की आख‍िरी रात, छोटी बहूरानी ने पहना कुछ खास

16 July 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अब हमेशा के लिए हमसफर बन चुके हैं. ग्रैंड वेडिंग के बाद कपल की आशीर्वाद सेरेमनी हुई और फिर रिसेप्शन.

चर्चा में राधिका का लुक

15 जुलाई को अनंत-राधिका के ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन की आखिरी रात थी. इस दिन अंबानी परिवार ने रिलायंस कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी. 

फंक्शन में अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका ने लैवेंडर कलर का खूबसूरत लहंगा-चोली पहना. लेकिन हर किसी की नजरें उनके दुप्पटे पर टिकी रह गईं. 

नई दुल्हन राधिका के दुपट्टे के पल्लू पर श्रीनाथ जी बने हैं. दुपट्टे के चारों तरफ हैवी बॉर्डर भी बना है, जिसे हर कोई देखता ही रह गया. 

अनंत अंबानी की नई दुल्हनिया राधिका ने अपने खास दुपट्टे को खूबसूरत लहंगे-चोली संग ग्रेसफुली कैरी किया. 

राधिका ने स्पेशल ड्रेस संग डायमंड का हैवी नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने, जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. 

मांग में सिंदूर और बालों में फ्रेश फूलों का गजरा लगाए राधिका किसी राजकुमारी से कम नहीं लगीं. 

 राधिका के हर लुक की तरह उनके रिसेप्शन लुक ने भी फैंस का दिल जीत लिया. अंबानी परिवार की छोटी बहू के अंदाज के फैंस भी मुरीद हो गए. 

राधिका से पहले अनंत ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में अपनी शेरवानी पर श्रीनाथ जी का ब्रोच लगाया था. 

अनंत की रेड शेरवानी पर असली सोने से जरदोजी की हैंड एम्ब्रॉयडरी हुई है. अनंत के लुक और ब्रोच ने फैंस को खूब इंप्रेस किया.