13 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आखिरकार हो ही गई. इस पल का इंतजार दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ देशभर के फैंस को था. हर तरफ खुशी का माहौल है.
अपनी शादी के दिन राधिका मर्चेंट खुशी से फूली नहीं समां रही थीं. उन्होंने रेड एंड व्हाइट कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसपर जरदोजी का काम हुआ था.
खास बात ये रही कि शादी से पहले राधिका मर्चेंट अपनी बारात में दूल्हे वालों के साथ खूब नाची थीं. इस मौके का वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में राधिका को अपने ससुर मुकेश अंबानी के साथ देखा सकता है. दोनों बारात के पास जाते हैं. इसके बाद राधिका, अपने दूल्हे, सुपरस्टार रजनीकांत, सास नीता अंबानी और रणवीर सिंह के साथ नाचती हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. राधिका की खुशी और मस्ती को देखकर फैंस काफी खुश हैं. राधिका ने अपनी शादी के दिन को एन्जॉय करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
वहीं दूल्हे अनंत अंबानी भी पीछे नहीं थे. अनंत ने भी अपनी बारात में मेहमानों और सितारों के साथ जमकर ठुमके लगाए. उनका अंदाज काफी बढ़िया था.
लुक की बात करें तो राधिका ने अपनी शादी पर ट्रेडिशनल गुजराती रंगों के आउटफिट को पहना था. इसके अलावा उन्होंने अपनी पुश्तैनी जूलरी भी पहनी थी.
इस जूलरी को राधिका की दादी, मां और बड़ी बहन ने अपनी शादी पर भी पहना था. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का सेलिब्रेशन 14 जुलाई तक चलने वाला है.