13 July 2024
Credit: Instagram
12 जुलाई का दिन राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की जिंदगी के लिए यादगार दिन बन गया. अनंत-राधिका शादी करके हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए.
शाही शादी में बॉलीवुड, खेल और बिजनेस जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुईं. देश-विदेश से आए VIIP मेहमान कपल की खुशियों के गवाह बने.
अपनी शादी पर राधिका गुजराती दुल्हनिया बनीं. दुल्हन राधिका ने रथ पर बैठकर मंडप में ग्रैंड एंट्री ली.
उनकी एंट्री इतनी शानदार थी कि वहां मौजूद मेहमान उन्हें देखते ही रह गए.
अनंत की दुल्हनिया जिंदगी के खास मौके पर इमोशनल होती दिखीं. जैसे ही राधिका वरमाला के लिए आईं वो अपने दूल्हेराजा अनंत को देखकर इमोशनल हो गईं.
शादी पर राधिका की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. राधिका की आंखों में आए आंसू बता रहे हैं कि वो इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं.
इससे पहले वो अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भी इमोशनल हो गई थीं. राधिका और अनंत ने बर्सों से साथ रहने का जो सपना देखा था. वो पूरा हो चुका है.
कपल की खुशी में हर कोई खुश नजर आ रहा है. आम पब्लिक हो या सेलेब्स हर कोई अनंत-राधिका को नए सफर की दुआएं दे रहे हैं.