8 July 2024
Credit: Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 14 तारीक को इनकी शादी का आखिरी फंक्शन होगा जो कि रिसेप्शन पार्टी है.
शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं. मर्चेंट परिवार ने घर पर गृह शांति पूजा रखी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में राधिका को मराठी मुल्गी लुक में देखा जा सकता है. राधिका ने ऑफ व्हाइट कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली कॉटन साड़ी पहनी है.
इस साड़ी को राधिका ने पिंक ब्रोकेड ब्लाउज के साथ कैरी किया है. मांग टीका, नाक में नथ, हैवी चोकर नेकपीस और हाथों में चूड़ियां पहनी हैं.
बालों को खुला रखकर गजरा लगाया है. बहन के साथ कैमरे में राधिका पोज देती नजर आ रही हैं. हर कोई इनके लुक पर फिदा हो रहा है.
मां, राधिका की आरती उतारती दिख रही हैं. आसपास मेहमान नजर आ रहे हैं. बता दें कि राधिका और अनंत की 5 जुलाई की संगीत नाइट थी.
इस पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे. NMACC में इसे रखा गया था. इस दौरान के कई वीडियो-फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.