13 July 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी से शादी करके राधिका मर्चेंट ऑफिशियली अंबानी परिवार की छोटी बहू बन गई हैं.
अपनी जिंदगी के सबसे अहम दिन पर अनंत की दुल्हनिया ने रेड एंड व्हाइट कलर का लहंगा पहना.
कीमती लहंगे के साथ उन्होंने मल्टी लेयर वाली जूलरी पहनी थी, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. शादी पर राधिका लहंगे के साथ कुंदन का चोकर, मल्टी लेयर्ड नेकलेस में बेहद खूबसूरत दिखीं.
अपने वेडिंग लुक को उन्होंने मांगटीका, हाथफूल और इयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया. राधिका की जूलरी जिसने देखी बस देखता रह गया.
पर क्या आप जानते हैं कि राधिका मर्चेंट ने वेडिंग डे पर अपनी खानदानी जूलरी पहनी थी.
राधिका ने जो कुंदन का चोकर, मांगटीका, हाथफूल और इयरिंग्स पहने, वो उनकी बहन अंजलि मर्चेंट ने अपनी शादी पर पहना था. अंजलि की शादी 2020 में हुई थी.
2018 में राधिका ने सेम मांगटीका ननद ईशा अंबानी के रिसेप्शन पर पहना था. राधिका की मम्मी और नानी ने अपनी शादी पर यही जूलरी पहनी थी.
वहीं राधिका भी अपनी शादी पर खानदानी जूलरी में दुल्हन बनीं. लहंगे और जूलरी में अनंत की दुल्हनिया एकदम राजकुमारी की तरह नजर आईं.
राधिका के इस जेस्चर से ये भी पता चलता है कि वो अपने परिवार को कितना महत्व देती हैं.