12 July 2024
Credit: Instagram
2024 की सबसे बड़ी शाही शादी 12 जुलाई को होनी है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक दूजे का साथ हमेशा के लिए थामेंगे.
सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज छाई हुई हैं. 5 जुलाई को अनंत की दादी कोकिलाबेन अंबानी ने गरबा-डांडिया नाइट का आयोजन किया था.
इस खास कार्यक्रम की इंसाइड फोटोज अब सामने आई हैं. साथ ही होने वाले दूल्हा-दुल्हन अनंत और राधिका के एक और लुक से पर्दा हटा है.
अनंत ने डांडिया नाइट के लिए राहुल मिश्रा की डिजाइनर ब्लश पिंक शेरवानी, मैचिंग नेहरू कोट, व्हाइट पायजामा पहना. जैकेट पर बारीक एंब्रॉयडरी का काम हुआ है.
अनंत की जैकेट पर वाइल्डलाइफ और नेचर के कई एलिमेंट्स की कढ़ाई देखी जा सकती है. नेचर और एनिमल को लेकर अनंत का प्यार साफ जाहिर होता है.
नेहरू जैकेट पर यूनीक पीकॉक ब्रोच अटैच है. अनंत की दुल्हन राधिका का लुक भी स्टनिंग था. उन्होंने Jigyam का पर्पल लहंगा पहना था.
उनके इस आउटफिट का सबसे बड़ा हाईलाइट था लहंगे पर बने भगवान श्रीनाथ. राधिका ने पेस्टल ग्रीन दुपट्टा कैरी किया. जिसपर यूनीक जरी बॉर्डर और श्रीनाथ जी बने हैं.
डांडिया नाइट की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें राधिका अपनी ननद ईशा अंबानी की बेटी आदिया संग खेलती दिख रही हैं.
राधिका मर्चेंट जमीन पर बैठी हैं. उनकी गोद में आदिया हैं. दोनों डांसर्स द्वारा की गई गरबा परफॉर्मेंस को एंजॉय कर रहे हैं.
राधिका अंबानी परिवार में भाभी श्लोका और ननद ईशा संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. उनके ग्राउंडेड नेचर पर फैंस पसंद करते हैं.