न हीरे-न मोती, हल्दी सेरेमनी पर राधिका मर्चेंट ने पहनी फूलों से बनी जूलरी, खास है दुपट्टा

9 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: @rheakapoor/इंस्टाग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को कुछ ही दिन बचे हैं. 8 जुलाई को कपल की हल्दी सेरेमनी हुई, जिससे राधिका का लुक सामने आ गया है.

राधिका का हल्दी लुक

होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने अपनी हल्दी सेरेमनी में खूबसूरत येलो आउटफिट पहना था. राधिका मोगरे और गेंदे के ताजे फूलों से सजी हुई थीं.

उन्होंने सेरेमनी में मोगरे के फ्रेश फूलों से बनी जूलरी पहनी थी. इतना ही नहीं, उनके लहंगे का दुपट्टा भी फ्रेश मोगरे और गेंदे के फूलों से बना था. राधिका का ये लुक बेमिसाल था.

डिजाइनर अनामिका खन्ना ने राधिका का लहंगा बनाया था. वहीं फ्लोरल आर्ट नाम से जाने-जाने वाले आर्टिस्ट ने राधिका की फ्लावर जूलरी को तैयार किया था.

कहना होगा कि राधिका मर्चेंट का ये अंदाज काफी रिफ्रेशिंग है. सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने राधिका के ये जबरदस्त लुक को स्टाइल किया है.

फ्रेश फूलों से सजीं राधिका मर्चेंट से नजरे हटाना किसी के लिए भी मुश्किल है. सोशल मीडिया पर यूजर्स भी उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

राधिका से पहले कटरीना कैफ भी अपनी हल्दी सेरेमनी में फ्रेश फूलों से बनी जूलरी पहन चुकी हैं. उनके गले में मोगरे के फूलों से बनी माला देखी गई थी.

सोनम कपूर ने भी अपने गले और हाथों में फूलों से बनी जूलरी पहनी थी. ये फोटो उनकी मेहंदी सेरेमनी के बाद की है, जिसमें सोनम बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी की रस्मों में फ्लोरल जूलरी पहनी थी. उनका लुक काफी प्यारा था. कियारा की जल्दी की फोटोज भी वायरल हुई थीं.

हल्दी सेरेमनी के लिए राधिका मर्चेंट ने दो लुक लिये थे. एक में वो येलो आउटफिट में दिखीं तो दूसरे में उन्होंने खूबसूरत पिंक डिजाइनर लहंगा पहना था.

इससे पहले राधिका मर्चेंट ने अपनी संगीत सेरेमनी में असली क्रिस्टल जड़ा लहंगा पहना था. इस लहंगे को डिजाइनर जोड़ी अबु जानी और संदीप खोसला ने बनाया था.

संगीत सेरेमनी की आफ्टर पार्टी में राधिका मर्चेंट को मटैलिक साड़ी पहने देखा गया था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना था. राधिका के लुक एक से बढ़कर एक हैं.

राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को अनंत अंबानी से होने वाली है. इस शादी में बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल स्टार्स और बिजनेसपर्सन तक शिरकत करेंगे.