12 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अनंत अंबानी की दुल्हनिया राधिका मर्चेंट का वेडिंग लुक सामने आ गया है. राधिका दुल्हन के रूप में बला की खूबसूरत लग रही हैं.
राधिका ने अपनी शादी पर ट्रेडीशनल रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना. हेवी जूलरी के साथ रेड लिपस्टिक ने उनके लुक में चार चांद लगाए.
हर किसी को इंतेजार था कि राधिका मर्चेंट का लुक आखिर कैसा होगा. और अब उनका लुक सब सामने आया है तो हर किसी के लिए राधिका के चेहरे से अपनी आंखें हटाना मुश्किल हो रहा है.
राधिका मर्चेंट के ब्राइडल लुक को डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला से तैयार किया है. इस लहंगे को ट्रेडिशनल गुजराती स्टाइल में बनाया गया है.
इस लहंगे को आइवरी जरदोजी से बनाया गया है. इसमें 5 मीटर का हेड वेल लगा है. टिश्यू शोल्डर का उनका दुपट्टा है. लहंगे में नक्षी, साड़ी और जरदोजी की हैंडएम्ब्रॉइडरी इसमें हुई है.
लहंगे में खूबसूरत फ्लोरल बूटी लगी हैं. इसमें स्टोन के साथ-साथ तांबा टिक्की और लाल रेशम का इस्तेमाल भी किया गया है. राधिका का हेड वेल 80 इंच लंबा है.
राधिका ने जूलरी में गला बंध के साथ हेवी इयररिंग्स, मांगटीका और रानी हार पहना था, जिसमें पन्ना लगा हुआ है. कहना होगा कि राधिका किसी राजकुमारी से काम नहीं लग रही हैं.