अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने मामेरु रस्म में पहने मां के गहने, खास था लहंगा

4 जुलाई 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/@rheakapoor

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को कुछ ही दिन बचे हैं. 3 जुलाई को कपल की मामेरु रस्म हुई, जिसमें होने वाली दुल्हन राधिका ने खूबसूरत आउटफिट पहना था.

अनंत-राधिका की शादी

अब सोनम कपूर की बहन और प्रोड्यूसर रिया कपूर ने राधिका मर्चेंट की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने राधिका के आउटफिट और गहनों के बारे में बात की.

रिया के मुताबिक, राधिका मर्चेंट ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का बनाया खूबसूरत पिंक एंड ऑरेंज लहंगा पहना था. इस लहंगा का डिजाइन एकदम जबरदस्त था.

लहंगे के अलावा राधिका की ज्वेलरी भी खास थी. राधिका ने अपने मामेरु फंक्शन में अपनी मां की ज्वेलरी पहनी थी. इन गहनों को राधिका की मां ने अपने मामेरु फंक्शन में पहना था.

होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट अपने आउटफिट और गहनों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जोड़ी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. राधिका की इंटरनेट पर अपनी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं.

अनंत और राधिका की शादी का जश्न 12 से 14 जुलाई तक चलने वाला है. मामेरु रस्म की बात करें तो इसमें दूल्हा-दुल्हन के मामा उनके लिए गिफ्ट लाते हैं और नई जोड़ी को आशीर्वाद देते हैं.