9 SEPT
Credit: Social Media
अंबानी परिवार में हमेशा की तरह इस बार भी गणपति उत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया.
बीती रात अंबानी परिवार ने जोरों-शोरों से बप्पा की रथ यात्रा निकाली. परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट गणेश विसर्जन में खास अंदाज में नजर आईं.
विसर्जन सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने अपने गॉर्जियस लुक से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया.
राधिका ब्लू ट्यूनिक कुर्ते और धोती में काफी प्यारी लगीं. उनके कुर्ते पर बेहद सुंदर जरदोजी की एम्ब्रॉयडरी हुई है.
कुर्ते के नेक डिजाइन पर एक बर्ड भी बना हुआ है, जो इस ड्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.
राधिका के इस रॉयल ब्लू ट्यूनिक-धोती सेट को मशहूर डिजाइनर जयंती रेड्डी ने डिजाइन किया है.
राधिका की ये एलीगेंड एथनिक ड्रेस काफी कीमती है. वेबसाइट पर इस सूट की कीमत 1, 59,900 रुपये है.
इस ड्रेस में आपको कई अलग साइज मिल जाएंगे. अगर आपको भी राधिका का ये ट्यूनिक-धोती सेट पसंद आ रहा है, तो इसे खरीदने के लिए आपको करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च करने होंगे.