30 Jan
Credit: Social Media
डिलिन नायर उर्फ रफ्तार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आए हुए हैं. कहा जा रहा है कि रफ्तार ने तलाक के 5 साल बाद दूसरी शादी कर रहे हैं.
इस शादी के बारे में रफ्तार ने किसी को नहीं बताया. गुपचुप वेडिंग प्लान की है. शादी के प्री वेडिंग फंक्शन्स के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि रफ्तार ने नई दिल्ली में साल 2016 में कोमल डी वोहरा से शादी की थी, लेकिन ये ज्यादा लंबी न चल सकी. दोनों ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
कहा जा रहा है कि रफ्तार, फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा से शादी करने जा रहे हैं. एक हॉर्डिंग की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें डिलिन और मनराज का हैशटैग दिया गया है.
एक वीडियो में डिलिन और मनराज डांस करते दिख रहे हैं. एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मनराज मेहंदी नाइट पर थिरकती दिख रही हैं. उन्होंने पीले रंग का सूट पहना हुआ है.
बता दें कि मनराज, पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट के साथ डिजाइनर और फिटनेस फ्रीक भी हैं. हाल ही में ये नेटफ्लिक्स पर आई Pretty Little Liar में नजर आई थीं.