24 मई 2024
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा लंदन से भारत लौट आए हैं. दोनों को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर जाते देखा गया. कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
AAP नेता राघव चड्ढा पिछले कई महीनों से मीडिया की नजरों से दूर थे. ऐसे में उन्हें लेकर सवाल किए जा रहे थे. इस बीच पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को जेल भी हुई.
चुनाव के बीच राघव चड्ढा का गायब रहना लोगों को खटक रहा था. हालांकि बाद में बताया गया कि राघव आंखों की बड़ी समस्या से जूझ रहे थे और उसी का इलाज करवाने लंदन गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, लंदन में राघव की आंखों की मेजर सर्जरी हुई. इस सर्जरी को अगर न किया जाता तो उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी.
पति का ख्याल रखने के लिए परिणीति भी उनके साथ लंदन में थीं. लगता है अब राघव चड्ढा एकदम ठीक हो गए हैं. ऐसे में वो पत्नी परिणीति संग भारत लौट आए हैं.
मुंबई वापस लौटकर राघव और परिणीति ने गणपति बप्पा के दर्शन किए. राघव को आंखों पर काला चश्मा लगाए और सफेद कुर्ता-पायजामा पहने देखा गया. वहीं परिणीति भी मैचिंग आउटफिट में थीं.
कपल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कपल को फिर साथ देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. वहीं पैपराजी ने भी उनका स्वागत किया है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो परिणीति चोपड़ा को फिल्म 'चमकीला' में देखा गया था. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस मूवी में अपने काम के लिए एक्ट्रेस को खूब सराहना मिली थी.
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर 2023 को शादी की थी. राजस्थान के लीला पैलेस में दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में एक दूसरे का हाथ थामा था.