22 OCT
Credit: Instagram
बॉलीवुड की गॉर्जियस और टैलेंटेड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज (22 अक्टूबर) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. परिणीति 36 साल की हो गई हैं.
परिणीति का जन्मदिन हो और उनके पति राघव चड्ढा उन्हें स्पेशल फील ना कराएं... भला ये कैसे हो सकता है?
डार्लिंग वाइफ के बर्थडे पर राघव ने परिणीति के लिए एक बहुत लविंग और दिल को छूने वाली पोस्ट शेयर की है. राघव ने परिणीति संग कई रोमांटिक फोटोज साझा करके एक्ट्रेस पर ढेर सारा प्यार लुटाया है.
एक तस्वीर में राघव पत्नी को गाल पर KISS करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस खास मोमेंट को परिणीति मिरर सेल्फी में कैप्चर करती नजर आईं.
कुछ तस्वीरों में परिणीति और राघव एक दूसरे की बांहों में दिखे. दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल एक दूसरे के लिए उनके प्यार को जगजाहिर कर रही है.
पत्नी संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने कैप्शन में लिखा- तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज, तुम्हारी ब्यूटी, तुम्हारा ग्रेस देखकर कभी-कभी मैं सोचता हूं कि इतनी मैजिकल क्वालिटीज भगवान ने एक इंसान में कैसे फिट कर दीं.
मैं उम्मीद करता हूं कि तुम्हारे सारे सपने पूरे हो. पारू, तुम मेरे लिए सबसे कीमती गिफ्ट हो...तुम्हारी मुस्कान के लिए वो सबकुछ करता रहूंगा, जो मैं कर सकता हूं.
राघव ने परिणीति पर प्यार लुटाते हुए आगे लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी प्रिंसेस.
परिणीती के लिए राघव का प्यार देखकर फैंस का दिल खुशी से बागबाग हो गया है. फैंस कपल को हमेशा ऐसे ही साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- जीजू आप बेस्ट हैं. दूसरे ने लिखा- कैप्शन ने मुझे इमोशनल कर दिया. एक और ने लिखा- प्यार हो तो ऐसा.