9 DEC 2024
Credit: Instagram
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने पिछले साल सितंबर में उदयपुर के लैविश होटल The Leela Palace में ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था.
Credit: Credit name
ऐसी चर्चा थी कि राघव और परिणीति ने उदयपुर के जिस रॉयल होटल में सात फेरे लेकर जिंदगीभर साथ निभाने की कसमें खाईं, वो देश के सबसे महंगे होटलों से में से एक है.
Credit: Credit name
ये भी सामने आया था कि उस होटल के कमरे का किराया 10 लाख रुपये था. अब राघव चड्ढा ने इन दावों पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.
Credit: Credit name
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में राघव चड्ढा ने कहा- जहां शादी हुई, वो उदयपुर का 5 स्टार होटल था 7 स्टार नहीं. वहां मेहमानों के लिए 40 से 50 कमरे बुक थे.
Credit: Credit name
किसी भी कमरे का किराया 10 लाख रुपये नहीं था, जैसा कि दावा किया गया. राघव चड्ढा ने ये भी कहा कि शादी में उनके कपड़े भी उनके मामा ने ही डिजाइन किए थे.
Credit: Credit name
राघव और परिणीति ने अपने रिलेशनशिप, पहली मुलाकात से शादी तक के सफर पर भी बात की. कपल ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात लंदन में हुई थी. इसके बाद दोनों पंजाब में मिले, जहां उनकी दोस्ती हुई और फिर उदयपुर में उन्होंने शादी रचाई.
Credit: Credit name
परिणीति ने ये भी बताया कि राघव चड्ढा से पहली बार मिलने के बाद उन्होंने उन्हें गूगल किया था, क्योंकि वो उनके बारे में जानना चाहती थीं.
Credit: Credit name
परिणीति ने खुलासा किया- 'मैंने राघव के बारे में ये सवाल गूगल किए थे- क्या वो मैरिड हैं? उनकी उम्र क्या है?' अब दोनों की शादी को करीब डेढ़ साल हो गए. एक दूसरे संग दोनों काफी खुश हैं.
Credit: Credit name