29 Aug 2024
Credit: Parineeti Chopra
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आखिरी बार फिल्म 'चमकीला' में नजर आई थीं. काफी महीनों से वो लंदन, इंग्लैंड गई हुई हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
राघव, दिल्ली में हैं. पत्नी को याद करते हुए राघव ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें परिणीति गुनगुनाती नजर आ रही हैं.
परिणीति ने व्हाइट-ब्लैक टॉप और लेदर स्कर्ट पहनी है. साथ में अली जफर बैठे नजर आ रहे हैं. परिणीति का ये फिल्म के प्रमोशन के दौरान का वीडियो है.
राघव को परिणीति की सिंगिंग काफी पसंद है. एक्ट्रेस इंडिया में भी नहीं हैं. ऐसे में राघव ने पत्नी पर प्यार लुटाते हुए ये वीडियो शेयर किया है.
राघव ने लिखा- मुझे गूजबम्प्स आ गए. मुझे ये वीडियो मिला. मेरी बीवी इसमें एकदम बच्ची दिख रही है. और गा देखा एकदम प्रो की तरह रही है.
"परू, तुम्हें सिंगिंग करनी चाहिए वो भी जल्दी-जल्दी." राघव, परिणीति को हिंट दे रहे हैं कि वो कॉन्सर्ट के जरिए अपनी सिंगिंग स्किल्स को बेहतर करें.
बता दें कि परिणीति चोपड़ा कुछ अच्छी फिल्मों के ऑफर के इंतजार में हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इंडस्ट्री में अच्छा काम करना चाहती हैं.