करोड़पति एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम, परेशान हुआ एक्टर, बोला- मेरे काम पर क्यों...

19 July 2024

रिपोर्ट- सना फरजीन

कोरियोग्राफर और एक्टर राघव जुयाल की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'किल' ने हर ओर तहलका मचाया. पर फिल्म से ज्यादा राघव, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे. 

शहनाज को डेट कर रहे राघव?

राघव का नाम पिछले दिनों शहनाज गिल संग जुड़ा. कहा गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. शहनाज से पहले राघव का नाम डांसर शक्ति मोहन के साथ जुड़ा था. 

इंडिया टुडे संग बातचीत में राघव ने कहा- इन चीजों का मुझपर बहुत फर्क पड़ा. जब शक्ति के साथ नाम जुड़ा था तो वो मेरे करियर की शुरुआत की बात थी.

"ये चीजें मुझे काफी अफेक्ट करती हैं. मैंने एक्टर बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है. मैं रातोरात स्टार नहीं बन गया. न ही इन हेडलाइन्स की वजह से स्टार बना हूं."

"मेरे काम को लेकर बात होनी चाहिए. मैंने कभी किसी का नाम हेडलाइन्स के लिए नहीं लिया. मैं चाहता हूं कि मेरी एक्टिंग, टैलेंट और आर्ट पर बात हो, न कि मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में."

"14 साल से मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. जो आज हूं, वो आगे भी रहूंगा. आजकल मुझे लेकर जो हेडलाइन्स चल रही हैं उनसे भी मुझे फर्क पड़ रहा है."

"लोग जो लिखना चाहते हैं वो बहुत ही आसानी से लिख देते हैं. कई बार झूठ लिख देते हैं. वो लोग ये नहीं समझते कि हर इंसान की ए प्राइवेट लाइफ भी होती है."

"मैं रियलिटी शो से नहीं आया हूं और न ही मुझे आदत है 24 घंटे स्पॉटलाइट में रहने की. कई चीजों को छोड़ देना चाहिए. उनके बारे में बातचीत नहीं करनी चाहिए."

"मैं हमेशा से चाहता रहा हूं कि मेरे काम को लेकर बात हो. मैंने कभी किसी गॉसिप को बढ़ावा नहीं दिया और न ही आगे भी दूंगा."