'शोब‍िज में दिखना जरूरी, भौकाल मत दिखाओ तो लोग भाड़े पर कपड़े भी नहीं देते'

29 Nov 2024

Credit: Raghav Juyal

डांसर कम एक्टर राघव जुयाल फिल्म 'किल' में नजर आए थे. इसमें इन्होंने किलर का रोल अदा किया था. पहली बार ऐसा हुआ था, जब राघव ने विलेन का रोल निभाया. 

राघव को नहीं फेम की भूख

राघव को अपने इस रोल के लिए काफी सराहना मिली, लेकिन उनका कहना है कि फेम आता-जाता रहता है. इसे कभी अपने सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहिए. 

The Hollywood Reporter India’s Next Big Thing Roundtable में राघव ने कहा- मुझे शोबिज में 14 साल हो गए हैं. फेम यहां टेम्परेरी होता है. 

"पर अगर बात करूं टैलेंट की और क्राफ्ट की तो वो हमेशा आपके साथ रहता है." राघव 5 साल शोबिज से दूर रहे. इसपर बताते हुए राघव ने कहा कि लोग मुझे खुद से कम समझने लगे थे.

"मुझे कोई अपने यहां पार्टी या इवेंट तक पर नहीं बुलाता था. डिजाइनर्स कपड़े भाड़े पर नहीं देते थे. मैं पब्लिक की आंखों से दूर था. पर ये चीजें इंडस्ट्री में काफी कॉमन होती हैं."

"लोग मुझे काफी सलाह देते थे कि मुझे किस तरह अपना भौकाल दिखाना चाहिए. इवेंट्स और रियलिटी शोज का हिस्सा बनना चाहिए, जिससे मैं पब्लिक की नजरों में रहूं."

"मैं हूं थोड़ा सनकी सा, अगर कोई बोल देता है तो मेरा और हो जाता है कि अब तो बिल्कुल नहीं करनी वो चीज. अब तो यही करना है जो ठाना था. मेरे से भी ज्यादा टैलेंटेड लोग हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है."