31 July 2024
Credit: Raghav Juyal
एक्टर राघव जुयाल ने अपनी जर्नी की शुरुआत टीवी से की थी. डांस रियलिटी शो को होस्ट भी किया. इसके बाद सलमान खान के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' से फिल्म डेब्यू किया.
आजकल राघव फिल्म 'किल' के लिए पॉपुलर हो रहे हैं. पर राघव के लिए टीवी को पीछे छोड़ फिल्मों की दुनिया में कदम रखना काफी मुश्किल रहा.
News18 Showsha में बात करते हुए राघव ने अपनी इस जर्नी को बयां किया. उन्होंने कहा- टीवी क्विट करना मेरे लिए सही नहीं था. जिंदगी का सबसे खराब निर्णय मैंने लिया.
"मेरी आइडेंटिटी, पैसा, कम्फर्ट, शोहरत, सब कुछ मैंने दांव पर लगाया. उस समय मेरा टीवी करियर पीक पर था. सबकुछ पीछे छोड़कर नए सिरे से शुरुआत करना हर किसी के लिए बहुत मुश्किल होता है."
"अगर किसी को बताऊंगा तो वो मुझे पागल ही कहेगा. अगर मैं फिल्मों में काम करने और पॉपुलर होने से फेल होता हूं तो उसका जिम्मेदार भी मैं ही होऊंगा."
"ओटीटी या फिर अगर फिल्मों में एक टीवी एक्टर कदम रखता है तो उसको ज्यादा पूछा नहीं जाता. पैसे टीवी के बराबर भी ऑफर नहीं होते."
"जब टीवी पर काम करता था तो पूरे दिन में एक बार शूट करता था. मेरे पास अपनी वैनिटी वैन भी थी, लेकिन अब क्योंकि फिल्मों में आ गया हूं, ऐश-ओ-आराम की जिंदगी नहीं जी पा रहा हूं. जितना काम करवाते हैं उतना पैसा नहीं मिल पा रहा."