दांव पर लगाया TV का स्टारडम, बॉलीवुड में पैर जमाना मुश्किल, एक्टर बोला- पछतावा...

27 July 2024

Credit: Raghav Juyal

एक्टर और डांसर राघव जुयाल आजकल फिल्म 'किल' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. क्रिटिक्स और फैन्स, दोनों की ओर से इस फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है. 

राघव ने करियर दांव पर लगाया

राघव, आज जिस सक्सेस को एन्जॉय कर पा रहे हैं, उनके लिए यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं था. स्टीरियोटाइप को ब्रेक करते हुए राघव ने टीवी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा.

Mashable India संग बातचीत में राघव ने कहा- मेरे लिए टीवी से बॉलीवुड में स्विच करना बहुत ज्यादा मुश्किल रहा. बहुत मुश्किल च्वॉइस भी थी. 

"तुम जो कर रहे हो इतने सालों से तो कोई अचानक से बोले कि छोड़ दो, आइडेंटिटी छोड़ना अपनी कुछ नई चीजें पाने के लिए तो वो बहुत मुश्किल काम था."

"और सबसे ज्यादा मुश्किल होता है स्टीरियोटाइप ब्रेक करना. मेरे लिए स्विच बहुत मुश्किल रहा. क्योंकि आपको बॉलीवुड में एक क्लीन स्लेट के साथ एंटर करना पड़ता है."

"तभी आप खुद के लिए स्टीरियोटाइप को ब्रेक भी कर पाते हैं. प्रोड्यूसर्स की एक्स्पेक्टेशन्स पर खरा उतरना और उन्हें कुछ अलग और सरप्राइजिंग करके दिखाना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा."

बता दें कि राघव का नाम आजकल शहनाज गिल संग जुड़ रहा है. हालांकि, दोनों दोस्त हैं, इतना ही राघव का कहना है. पर कई बार दोनों को साथ वेकेशन पर स्पॉट किया जा चुका है.