'इंसान सिर्फ पैसों से बड़ा नहीं...' राघव का रतन टाटा को सैल्यूट, बताया देश की धरोहर

10 OCT

Credit: Instagram

इंडिया के अरबपति बिजनेसमैन रतन टाटा की मौत पर एक्टर-डांसर राघव जुयाल ने दुख जताया है.

राघव ने किया रतन टाटा को याद

उन्होंने रतन टाटा की विचारधारा, सादगी से जिंदगी जीने के तरीके को सैल्यूट किया है. उन्हें दिल से बड़ा इंसान कहा.

राघव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते दिखे. उन्हें देश की धरोहर बताया.

एक्टर ने कहा- बहुत दुखद घटना है उनका जाना. वो हमारे देश की धरोहर थे. बचपन से हम उनकी कहानियां सुनकर बड़े हुए हैं.

उन्होंने सिखाया है कि इंसान सिर्फ पैसों से नहीं, दिल से भी बड़ा होता है. रतन टाटा, थैंक्यू सो मच. जय हिंद, जय भारत.

फैंस ने रतन टाटा को इंडिया का कोहिनूर बताया. सोशल मीडिया पर सिर्फ रतन टाटा की ही बात हो रही है.

एक्टर्स हो या पॉलिटिशियन, सब रतन टाटा से जुड़े किस्से सुना रहे हैं. रतन के जिंदगी जीने के मंत्रा को सबने सपोर्ट किया है.

बात करें राघव जुयाल की तो, वो फिल्मों में छाए हुए हैं. उनकी पिछली रिलीज मूवी' किल' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई.

डांसर, कोरियोग्राफर से एक्टर बने राघव जुयाल का करियर बुलंदियों पर है. वो ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी दिखते हैं.