11 Aug 2024
Credit: Instagram
राघव जुयाल की किल फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. किल में लोग राघव की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ कर रहे हैं.
लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल को लेकर बात की. राघव से पूछा गया कि क्या वो प्यार में हैं?
Humans of Bombay को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हां मैं प्यार में हूं. मैं हमेशा प्यार में रहता हूं. मैं 1992 से प्यार में हूं. इतना कहकर वो हंस देते हैं.
इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि आप अपने लाइफ पार्टनर में कौन क्वालिटी देखते हैं. जवाब में उन्होंने कहा- मैं लाइफ में नोट बनाकर नहीं बैठता हूं.
क्योंकि आपकी उम्मीदें कभी पूरी नहीं हो पाती हैं और वो कभी होंगी भी नहीं. क्योंकि हम प्रोडक्ट खरीदने नहीं जा रहे हैं. जैसे गाड़ी में ऑटोमैटिक विंडो...
आपको उस दौरान खुद को एक्सप्लोर करना होता है. अच्छा तेरे में ये भी है. ये नई चीज है यार. नहीं ये कैसे हो सकता है. अगर वो चीज मुझे चैलेंज करती है, तो रिश्ते में ग्रोथ होगी.
एक-दूसरे को अगर चैलेंज नहीं. अगर पहले जान लो कि सुंदर होनी चाहिए, समझदार होनी चाहिए और सब मिल गया, तो ये बहुत बोरिंग होगा. कम से कम मरे जैसे इंसान के लिए.
वो अगर झगड़ा कर रही है, तो मैं सोचने पर मजबूर हो जाऊं कि क्यों हुआ. किस बात पर गुस्सा हुई. ये चीज मुझे आकर्षित करती है. तभी रिश्ते में आगे बढ़ पाते हैं.
पिछले कुछ समय से राघव जुयाल का नाम शहनाज गिल संग जोड़ा जा रहा है. चर्चा है कि शहनाज, राघव को डेट कर रही हैं. हालांकि, एक्टर का कहना है कि उनके रोमांस की खबरें सच नहीं हैं.