सुबह तक चलती है शाहरुख की पार्टी, सलमान के फार्महाउस पर क्या होता है, एक्टर ने बताया  

14 AUG

Credit: Social Media

फेमस डांसर और एक्टर राघव जुयाल को फिल्म Kill से खास पहचान मिली है. राघव इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आ चुके हैं. 

राघव का खुलासा

राघव ने अब Humans of Bombay संग इंटरव्यू में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी को लेकर भी खुलासा किया है.

राघव ने बताया कि सलमान खान उनके लिए बड़े भाई की तरह हैं. सलमान ने भाई की तरह कई बार उन्हें डांटा भी हैं. 

राघव बोले- मैं 2 दिन उनके फार्महाउस में रहा था. हमें मस्ती करते देखकर वो काफी खुश होते थे. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. 

उनकी खास आदत है सबके साथ बैठकर खाना खाने की, खासकर जब कोई त्योहार या दावत होती है. 

सभी एक्टर्स टेंट में उनके साथ बैठकर खाना खाते थे. उनके साथ घर जैसा महसूस होता है. मुझे कई बार उनसे डांट भी पड़ी है. लेकिन उनकी डांट किसी पिता या बड़े भाई जैसी होती है. 

राघव ने आगे कहा- मैं हंसा भी और रोया भी, लेकिन मैंने जिंदगी को एक्सपीरियंस किया. 

ईमानदारी से कहूं तो वो फिल्म (किसी का भाई किसी की जान) मेरे लिए बहुत लकी रही है, क्योंकि उसके बाद मेरे बाकी सारे प्रोजेक्ट्स भी रिलीज हो गए.

सलमान भाई मेरे लिए बहुत लकी हैं. मैं उनसे बहुत कनेक्टेड फील करता हूं.

शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी अटेंड करने पर राघव बोले- हमने सुना है कि जब शाहरुख खान की पार्टी से कोई जाता है तो वो उसे कार तक छोड़ने जाते हैं.

मेरा भी ये सपना था कि एक दिन मुझे भी ऐसा ट्रीटमेंट मिले और वो हुआ भी.

हमने उनकी पार्टी अटेंड की और बहुत एन्जॉय किया था. वो बहुत स्पेशल फील कराते हैं. आपको भी लगने लगता है कि आप शाहरुख खान हो. 

शाहरुख खान ने सुबह के 6 बजे तक हमारे साथ डांस किया था. वो मेरी लाइफ का काफी स्पेशल मोमेंट था.