'मेरी बॉडी निकल गई थी', पहली Kiss कर एक्टर को लगा झटका, गर्लफ्रेंड ने उड़ाया मजाक

24 July 2024

Credit: Instagram

एक्टर राघव जुयाल फिल्म 'किल' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. हमेशा कॉमेडी करने वाले राघव इस मूवी में सीरियस रोल में दिखे हैं.

राघव की डेटिंग लाइफ

Mashable India को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी डेटिंग लाइफ और पहली kiss पर बात की. उन्होंने बताया वो कई रिलेशन में रहे हैं.

राघव ने बताया वो बहुत लौंडागिरी करते थे. जब पहली बार गर्लफ्रेंड बनी, तब वो इन मामलों में थोड़े कच्चे थे.

पहली kiss पर राघव ने कहा- वो मुझे टैडी बियर देती थी. मेरी लाइफ की पहली kiss हुई थी. 12वीं क्लास की बात है.

हम कॉलेज से मसूरी गए थे. वहां रोपवे है. जब आप पहाड़ की चोटी पर पहुंचते हो, उससे पहले बीच में एक जगह है, वहां हमने kiss की थी.

पहली बार kiss हुई..वो देखा है डॉक्टर स्ट्रेंज वाला टच, जिसमें आपको भयंकर एहसास होता है...वैसा ही फील हुआ.

kiss के बाद लगा जैसे मेरी बॉडी निकल गई थी. मैं तो गया था एकदम से. वो हंसने लगी. उसने कहा तुम्हें kiss तक करनी नहीं आती.

ये तो हुई पुरानी बात, इन दिनों अटकलें हैं राघव शहनाज गिल को डेट कर रहे हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती बताया है.