20 Sept 2024
Credit: Instagram
उतराखंड की खूबसूरत वादियों से निकलकर राघव जुयाल ने मायानगरी मुंबई तक एक लंबा सफर तय कर लिया है.
डांस इंडिया डांस जैसे रियलिटी शो के कंटेस्टेंट रहने वाले राघव आज एक्टर बन चुके हैं और करोड़ों में कमाई कर रहे हैं.
20 सितंबर को उनकी फिल्म युद्रा सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. गुरुवार को मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी पत्नी लिजेल के साथ राघव की फिल्म देखने पहुंचे.
राघव अपने गुरू को और उनकी वाइफ को रिसीव करने बाहर पहुंचे. उन्होंने सबके सामने रेमो के आगे सिर झुका कर पैर छुए.
उनका ये एटीट्यूड देखकर फैन्स काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा इस कहते हैं कि जमीन से जुड़ा इंसान. दूसरे ने लिखा कि राघव को सम्मान करना आता है.
वहीं कई लोगों ने कहा कि मशहूर होने के बाद भी राघव में घमंड नहीं आया. राघव कई बार इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि रेमो डिसूजा ने उनके करियर में अहम रोल निभाया है.
वो उनकी हर फिल्म की स्क्रीनिंग पर आते हैं. राघव और रेमो का बॉन्ड डांस इंडिया डांस के सेट पर बना था. सालों से गुरू-शिष्य का ये रिश्ता फैन्स का दिल जीत रहा है.