14 साल छोटी पत्नी का Kiss करने से इनकार, शादी के लिए रखी थी शर्त, एक्टर बोला- उसे बदबू...

29 JAN

Credit: Instagram

रोडीज फेम रघुराम ने 2018 में नताली डि लुसियो से शादी की थी. दोनों की इंटरफेथ मैरिज हुई थी.

रघुराम का खुलासा

एक पॉडकास्ट में कपल ने अपनी यूनीक वेडिंग को लेकर खुलासा किया. बीच पर उनकी तेलुगू वेडिंग हुई, फिर कपल ने क्रिश्चियन वेडिंग की.

जिसमें कुछ पंजाबी रीति रिवाजों को भी शामिल किया गया था. कपल ने अपनी पसंद को ध्यान में रखते हुए शादी के सेलिब्रेशन को प्लान किया था.

क्योंकि ये उनकी इंटरफेथ मैरिज थी, इसलिए उन्हें ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन के लिए कोर्ट वेडिंग भी करनी पड़ी थी. रघुराम ने बताया कि पत्नी के लिए उन्होंने स्मोकिंग छोड़ी है.

वो बताते हैं कि नताली ज्यादा स्मोक नहीं करती थीं. इसलिए जब मैं उन्हें किस करने के लिए जाता तो वो पीछे हट जाती थीं. क्योंकि मैं बहुत स्मोक करता था.

एक दिन में 1-2 पैकेट खत्म कर लेता था. जब हमने डेटिंग शुरू की, मुझे पता चला कि नताली ने कभी स्मोक नहीं किया. ना ही किसी स्मोकर को डेट किया.

रघु ने एक किस्सा बताया कैसे डेट पर जाने से पहले उन्होंने स्मोकिंग की थी. जब उन्होंने नताली को किस किया तो सिगरेट की स्मेल पर उन्होंने रिएक्ट किया.

नताली ने रघुराम को साफ कहा अगर वो उनके साथ अपना फ्यूचर चाहते हैं तो उन्हें स्मोकिंग छोड़नी पड़ेगी. नताली के फरमान पर उन्होंने तुरंत स्मोकिंग छोड़ दी थी.

पिछले 9 सालों से एक्टर ने स्मोक नहीं किया है. उन्होंने इसे मुश्किल फैसला बताया. रघु और नताली हैप्पी कपल हैं. नताली उनसे उम्र में 14 साल छोटी हैं.