एक्टर ने खोली इंडियन आइडल की पोल, बताया झूठा था ऑडिशन, अनु मलिक से लड़ाई

18 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' को लेकर कई सेलेब्स बात कर चुके हैं. अब एक्टर और रोडीज के जज रहे रघु राम ने इस शो की पोल खोल दी है.

रघु ने खोली शो की पोल

माना जाता है कि रघु राम ने 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन के लिए ऑडिशन दिया था. इस ऑडिशन की वीडियो सालों से सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

अब एक नए पॉडकास्ट में रघु ने खुलासा किया है कि उनका शो के लिए ऑडिशन असली नहीं था. बल्कि 'इंडियन आइडल' के प्रोड्यूसरों ने उन्हें जज फराह खान, अनु मलिक और सोनू निगम से लड़ाई करने के लिए भेजा था.

रघु राम, साइरस सेज नाम के पॉडकास्ट में बतौर मेहमान आए थे. यहां उन्होंने बताया कि वो शो में 'भेजे' गए थे और इस बारे में जजों को नहीं पता था. 

एक्टर के मुताबिक, वो दिल्ली में 'इंडिया आइडल' के सेट पर रोडीज के सीजन 2 की शूटिंग खत्म करके पहुंचे थे. उस समय जो उनकी गर्लफ्रेंड थी, वो शो में काम कर रही थी.

रघु कहते हैं कि जब वो शो के सेट पर पहुंचे तो क्रू मेम्बर्स ने उन्हें जजों के चेम्बर में जाकर उनसे लड़ाई करने के लिए कहा. रघु के मुताबिक, 'तब उनकी इमेज एक गुस्सैल दिल्ली के लौंडे की थी.'

रघु राम ने कहा, 'वो मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि अरे तुम जाकर उन लोगों से लड़ाई करो. मैंने जवाब दिया कि मैं ऐसा क्यों करूं मुझे वो लोग सही लगते हैं. फिर उन्होंने मुझे कहा कि नहीं लोग रोते हुए बाहर आ रहे हैं, जो लड़ाई करो. मजा आएगा.'

एक्टर ने कहा कि वो गर्लफ्रेंड के बोलने पर लड़ाई करने गए थे. जजों ने उन्हें जो रिएक्शन दिया वो असली था. उन्होंने ये भी कहा कि इतने सालों एक बाद भी लोग उस ऑडिशन के बारे में बात कर रहे हैं.