11 Aug 2024
Credit: Ragini Khanna
गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना खुद काम की तलाश में हैं. घर बैठे-बैठे उन्होंने सालों में काफी वजन बढ़ा लिया है. हालांकि, वो डायट और वर्कआउट से इसे कम करने की कोशिश कर रही हैं.
Ujjawal Trivedi के पॉडकास्ट में रागिनी ने बताया कि वो ऑडिशन्स दे-देकर थक चुकी हैं. बढ़े वजन के कारण उन्हें कोई काम नहीं दे रहा है.
रागिनी ने कहा- मैं वजन कम करने की कोशिश में जुटी हूं. एक बार मैं अपनी बॉडी शेप में वापस आ जाऊं तो मैं काम ढूंढना फिर से शुरू करूंगी.
"मेरे परिवार में सभी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन मैंने टीवी से करियर शुरू किया. मैं 22 घंटे काम करती थी और 2 घंटे सोती थी. बहुत पैसा भी कमाया."
"टीवी मैं 22 साल से कर रही थी और मेरी बॉडी भी जवाब दे चुकी थी. मैं बीमार रहने लगी थी. ऐसे में मैंने अपनी बॉडी को रेस्ट नहीं दिया और सीधा फिल्म इंडस्ट्री में कूद पड़ी."
"वर्ल्ड सिनेमा के बारे में काफी चीजें सीखीं. आज मैं सोचती हूं कि मैंने न जाने कितनी फिल्में रिजेक्ट कर दीं जो मुझे करनी चाहिए थीं. पर आपको बाद में ही पछतावा होता है."
"फिल्मों में मैं सही काम कर रही थी कि लॉकडाउन लग गया और मैं फोर्सफुली घर पर बैठने को मजबूर हो गई. अब ऑडिशन देती हूं तो सिलेक्ट नहीं होती. पर मैं वापसी जरूर करूंगी."
"लॉकडाउन के बाद जब मैं घर बैठी तो एक वक्त ऐसा भी आया, जब पैसेी खत्म होने लगे. तो मैंने वैसे अपना यूट्यूब व्लॉगिंग शुरू की है, लेकिन फिर भी मैं पर्दे पर वापसी करना चाहती हूं."