10 Aug 2024
Credit: Ragini Khanna
गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना कई सालों से पर्दे से दूर हैं. हालांकि, उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है. मां कमिनी खन्ना पेशे से एस्ट्रोलॉजर हैं, जिनके कहने पर रागिनी ने शुरुआत की.
हाल ही में Ujjawal Trivedi के पॉडकास्ट में रागिनी ने अपनी शादी को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो घर बैठे कुछ पैसे कमा पा रही हैं.
"पर मेरी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था, जब आर्थिक तंगी से गुजर रही थी. अब यूट्यूब से पैसा कमा रही हूं. हालांकि, मैं कभी अपना करियर बनाना ही नहीं चाहती थी."
"मैं 21 साल की उम्र में शादी करके, सेटल होकर हाउसवाइफ बनना चाहती थी. बच्चे करना चाहती थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं एक्टिंग में आ गई."
"वहां से सारी चीजें बदल गईं. मैं 36 साल की हो गई हूं, आज भी शादी करना चाहती हूं. अभी भी वही चीजें प्लान करती हूं कि कैसे सेटल हूं. पर मुझे लगता है कि शादी अब मेरी बकेट लिस्ट में है. न जाने कब तक होगी."
"मरने के पहले मुझे एक बार शादी करनी है. ये स्वाद भी चखना है. हालांकि, मैंने खुद को कभी नहीं रोका. मैंने कई लड़कों को डेट किया."
"पर एक समय आया, जब ब्रेकअप भी हुआ. समझ आया कि शायद ये लड़का मेरे लिए नहीं बना है, इसलिए मैंने जितने भी लड़कों को डेट किया, उमें से किसी से शादी नहीं की."