7 July 2024
Credit: Social Media
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली राहा, बिना मम्मी-पापा के चाचू संग घूमती दिखीं. दरअसल, राहा, बारिश एन्जॉय करने के लिए घर से बाहर निकली थीं.
चाचू अयान मुखर्जी के साथ राहा गाड़ी के अंदर ही बारिश एन्जॉय कर रही थीं. अयान उनके लिए गाना गुनगुना रहे थे और वो खिड़की से बाहर देख रही थीं.
राहा के चेहरे पर थोड़ी कन्फ्यूजन भी दिखी. साथ ही जिस तरह से उन्होंने चाचू को क्यूट अंदाज में देखा, फैन्स उनकी मासूमियत पर फिदा हो रहे हैं.
वीकेंड पर अक्सर ऐसा होता है कि आलिया और रणबीर को समय नहीं मिलता तो राहा, चाचू के साथ मुंबई में घूमने निकल जाती हैं.
वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि चाचू ने राहा को लाइट वाला बलून दिलवाया है, जिसके साथ वो खेलती भी नजर आ रही हैं.
फैन्स को राहा का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. उनका कहना है कि अगर क्यूटनेस में देखा जाए तो आलिया-रणबीर की लाडली पहले नंबर पर हैं.
एक और फैन ने लिखा- राहा जितनी मासूमियत से देखती हैं, उनपर सिर्फ और सिर्फ प्यार लुटाने का दिल होता है. ये कितनी क्यूट हैं.