17 FEB 2025
Credit: Instagram
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे नवाब जेह 21 फरवरी को 4 साल के होने वाले हैं. मगर जेह के बर्थडे से पहले ही करीना-सैफ ने बेटे के लिए प्री-बर्थडे बैश रखा.
जेह की प्री-बर्थडे पार्टी की थीम पॉपुलर गेम मारियो पर बेस्ड थी. वेन्यू को खास अंदाज में डेकोरेट किया गया था. पार्टी में बच्चों के लिए मैजिक शो भी रखा गया था.
जेह की बर्थडे पार्टी में उनकी लिटिल कजिन सिस्टर राहा कपूर भी शामिल हुईं. पार्टी के एक इनसाइड वीडियो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नन्ही लाडली राहा जादू देखकर खास रिएक्शन देती नजर आईं.
दरअसल, पार्टी में मैजिशियन ने राहा को जादू दिखाया. लेकिन राहा ने मैजिक पर ध्यान ही नहीं दिया. वो जादू देखकर बिल्कुल भी इंप्रेस नहीं हुईं. वो मैजिशियन को इग्नोर करती दिखीं.
मैजिशियन ने राहा के सिर पर जिंदा चूहा रख दिया, लेकिन फिर भी ना तो राहा डरीं और ना ही उन्होंने कोई एक्साइटमेंट दिखाई. आमतौर बच्चे चूहे को देखकर डर जाते हैं, लेकिन राहा बिल्कुल बेपरवाह दिखीं.
राहा का बेपरवाह रिएक्शन कैमरों में कैद हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स का कहना है कि राहा के रिएक्शन ने उन्हें ऋषि कपूर की याद दिला दी है.
व्हाइट फ्रॉक में राहा हमेशा की तरह सुपर क्यूट लगीं. राहा की मासूमियत पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
पार्टी के एक दूसरे वीडियो में करीना कपूर और उनके लिटिल प्रिंस जेह मैजिक को खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
व्हाइट शर्ट और जींस में करीना डीवा लग रही हैं. नन्हे जेह भी मम्मी संग ट्विनिंग करते दिखे. जेह के बर्थडे वीडियो देखकर फैंस का दिल भी खुशी से बागबाग हो गया है.