16 SEPT
Credit: Social Media
कपूर खानदान के बच्चे नन्ही उम्र में ही सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं. तैमूर अली खान और जेह के बाद अब राहा कपूर की झलक पाने को फैंस क्रेजी रहते हैं.
रणबीर और आलिया की लिटिल प्रिंसेस राहा के फोटो-वीडियो इंटरनेट पर सामने आते ही धड़ल्ले से वायरल होते हैं. अब पूरे कपूर खानदान संग राहा को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
दरअसल, करिश्मा कपूर ने हाल ही में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं.
फोटोज में पूरा कपूर खानदान एक फ्रेम में नजर आया. लेकिन हर किसी की नजर रणबीर-आलिया की लाडली बेटी राहा पर टिकी रह गईं.
राहा अपने पापा रणबीर की गोद में खिलखिलाती नजर आईं. ग्रीन कुर्ता सूट में राहा सुपर क्यूट लगीं. रणबीर तो अपनी लाडली को निहारते ही रह गए.
राहा के अलावा करीना संग जेह और तैमूर के बॉन्ड ने भी फैंस का खूब दिल जीता. इस तस्वीर में देख सकते हैं मां करीना की गोद में जेह कितने मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं. भाई के पास खड़े तैमूर भी मुस्कुराते दिखे.
कपूर खानदान की बेटियां करिश्मा और करीना भी ट्रेडिशनल आउटफिट में सुपर गॉर्जियस लगीं.
तस्वीरों में करिश्मा-करीना संग उनके मम्मी-पापा भी दिखाई दिए. कपूर सिस्टर्स के कजिन ब्रदर आदर और अरमान जैन को भी देखा जा सकता है.
हालांकि, तस्वीरों में आलिया नहीं दिखीं. कपूर सेलिब्रेशन के फोटोज में आलिया को फैंस ने काफी मिस किया.