25 Sep 2024
Credit: Yogen Shah
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली बेटी राहा कपूर पेरेंट्स के साथ पेरिस से वापस लौटी हैं. साथ में दादी नीतू कपूर भी नजर आईं.
सोशल मीडिया पर राहा के तमाम फोटोज और वीडियोज सामने आ रहे हैं. पापा रणबीर की गोद में वो थोड़ी इरीटेट होती दिख रही हैं.
दरअसल, राहा, पैपराजी के कैमरे की फ्लैश लाइट से इरीटेट हो रही हैं. उनकी आंखें पूरी तरह खुल नहीं पा रही हैं. राहा, आखां को मलती भी दिख रही हैं.
राहा को देखकर कहा जा सकता है कि वो नींद में थीं, लेकिन पैपराजी की आवाज से वो उनकी आंख खुल गई. दादी नीतू ने प्यार लुटाया, लेकिन राहा नींद में थीं.
बता दें कि आलिया भट्ट हाल ही में पेरिस फैशन वीक 2024 का हिस्सा बनीं. एक्ट्रेस ने ग्रे और ब्लैक आउटफिट में रैंप वॉक भी किया था.
सिर्फ इतना ही नहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आलिया नजर आईं. रैंप वाक पर एक्ट्रेस ने डांस भी किया था. इस दौरान का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि फैन्स राहा की क्यूटनेस पर फिदा रहते हैं. जब-जब वो पब्लिक में स्पॉट होती हैं तो उनकी चहकती मुस्कान से काफी इंप्रेस होते नजर आते हैं.