पोनीटेल में राहा, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैन्स, बोले- नए घर में जल्दी गृहप्रवेश...

5 June 2024

Credit: Instagram

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली बेटी राहा कपूर की क्यूटनेस पर हर कोई फिदा होता नजर आता है. हाल ही में राहा, अपने नए घर मम्मी-पापा के साथ गईं.

पोनीटेल में राहा कपूर

राहा की क्यूटनेस पोनीटेल में दिख रही थी. पापा रणबीर की गोद में राहा, चारो ओर देख रही थीं. सोच रही थीं कि आखिर वो कहां हैं.

दरअसल, आलिया और रणबीर कपूर ने बेटी राहा के लिए नया घर बनवाया है. अभी उसमें काफई काम बचा है. कुछ दिनों के गैप में दोनों ही इस नए को देखने जाते रहते हैं.

देखते हैं कि आखिर काम कहां तक पहुंचा, जिससे वो पूरे परिवार के साथ न्यू होम में शिफ्ट हो सकें. राहा भी अपना नया घर बनते देखने आईं.

फैन्स, राहा की क्यूटनेस के साथ ये भी कह रहे हैं कि नन्ही परी जल्द ही अपने नए घर में गृहप्रवेश करेगी. आलिया और रणबीर इस घर को बड़े ही अरमानों से बनवा रहे हैं.

दादी नीतू कपूर भी कई बार घर देखने के लिए साइड विजिट करती हैं. वो भई नए घर को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं. कहा जा रहा है कि कुछ महीनों में ये घर बनकर तैयार हो जाएगा.

रणबीर और आलिया अपने इस नए घर में राहा के साथ ग्रैंड पार्टी करेंगे और गृहप्रवेश में फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को इनवाइट भी करेंगे.